आज इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाना हैं। बेंगलुरु चेन्नई की धीमी पिच पर जीत की हैट्रिक लगाने के बाद बेंगलुरू की टीम वानखेड़े के हाई स्कोरिंग ग्राउंड में उतरेगी। वहीं, राजस्थान की टीम यहां अपना लागातार चौथा मुकाबला खेलेगी। तीन मैचों में तीन जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आत्मविश्वास से भरी है। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम बृहस्पतिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में जीत की लय को बरकार रखने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों ने अपने अभियान की शुरुआत विपरीत अंदाज में की है।
RCB की पावरफुल बैटिंग कर सकती है कमाल
मुंबई की पिच पर आक्रामक बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है। इस मामले में RCB के पास ओपनिंग से लेकर नंबर 8 तक एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज हैं। ओपनिंग में विराट कोहली के साथ फिन एलन को आजमाया जा सकता है। फिर मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की मौजूदगी किसी भी बॉलिंग अटैक में डर पैदा कर सकती है। इनके अलावा शाहबाज अहमद और काइल जैमिसन भी पावर हिटिंग करने में सक्षम हैं।
मैक्सवेल ने दी मध्यक्रम को मजबूती
आरसीबी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स को शिकस्त दी और अब वह जीत का चौका लगाने को बेताब होगी। आरसीबी के लिए अनुभवी एबी डीविलियर्स और मौजूदा सत्र में टीम के साथ जुड़े ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया है। मैक्सवेल के जुड़ने से मध्यक्रम मजबूत हुआ है।
पडीक्कल से 'विराट' उम्मीद
कोहली ने कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत की है लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। देवदत्त पडिक्कल अब तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आरसीबी के तेज गेंदबाजों हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज ने क्रमश: 5.75 और 5.81 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। पटेल ने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट चटकाए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स के खिलाफ सात रन पर तीन विकेट चटकाकर एक ओवर में मैच का रुख बदल दिया।
संजू-बटलर पर ज्यादा निर्भर राजस्थान की टीम
राजस्थान की टीम के लिए अगर संजू सैमसन और जोस बलटर अच्छी बल्लेबाजी कर जाएं तो टीम किसी भी प्रतिद्वंद्वी को मात देने का माद्दा रखती है। लेकिन, इन दो बल्लेबाजों पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता राजस्थान के लिए निगेटिव पॉइंट भी है। रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और क्रिस मॉरिस को बल्ले से अपना योगदान बढ़ाना होगा। इस बीच राजस्थान के लिए बुरी खबर यह है कि टीम के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन ने बायो बबल के कारण हुई थकान के कारण लीग से बाहर निकलने का फैसला किया है।
रॉयल्स को एकजुट प्रदर्शन की जरूरत
रॉयल्स की टीम अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाई है। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार के बाद संजू सैमसन की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। रॉयल्स एक टीम के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतक से टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली के खिलाफ डेविड मिलर और क्रिस मौरिस की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।