IPL 2021 : पंजाब से हार के बाद कोहली ने दिए टीम में बड़े बदलाव के संकेत

बीते दिन हुए मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगललोर (RCB) को पंजाब किंग्स (PBKS) से 34 रन की बड़ी हार मिली। टॉस गंवाकर पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में आरसीबी आठ विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई। हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं।

पंजाब के लिए राहुल, गेल और बरार ने शानदार पारी खेली। राहुल ने IPL में 25वीं फिफ्टी लगाई। वे 57 बॉल पर 91 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, हरप्रीत ने 17 बॉल पर 25 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने राहुल के साथ 32 बॉल पर 61 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। गेल ने 24 बॉल पर 46 रन बनाए। राहुल-बरार ने आखिरी 4 ओवर में 60 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 179 रन तक पहुंचाया।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘उनकी अच्छी शुरुआत के बाद हमने 5 विकेट लेकर वापसी करी। कुछ ज्यादा रन दिए अंत में। 160 चेज करना चाहते थे हम। हम बल्लेबाजी में बड़ी साझेदारी नहीं लगा पाए। अगले मुकाबले में थोड़े बदलाव करने होंगे। टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा है कि रजत को नंबर 3 पर बैटिंग करने भेज रहे हैं। रजत अच्छे बैटर है, आज उनका दिन नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘हमने 25 रन ज्यादा दे दिए केएल को। एक विकेट से रनगति रुक जाती, पर हम वह नहीं कर पाए। 60-65 रनों से हारते तो बहुत फर्क पड़ता। मगर अंत में हर्षल और जेमिसन ने अहम रन बनाए।’