RCB vs KKR : कोहली ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम में हुआ यह बड़ा बदलाव

आज रविवार को पहली बार डबल हेडर खेला जा रहा हैं जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना हैं। टॉस हो चुका हैं जिसे विराट कोहली ने अपने नाम किया हैं और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कोलकाता नाइटराइडर्स पहले गेंदबाजी करेगी। कोहली अपनी टीम का विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होंगे और अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। मॉर्गन की पलटन को पिछले मुकाबले में करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी ने इस मैच में सिर्फ एक बदलाव किया है लेकिन वह इस बार सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही उतर रही है। इसमें रजत पाटीदार को डैनिएल क्रिस्चियन की जगह पर शामिल किया गया है।

RCB टीम

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता अपनी पिछली टीम के साथ ही उतरी है प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है।

KKR टीम

शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा