दौसा : डंपर की चपेट में आया बहन से राखी बंधवाकर लौट रहा बाइक सवार युवक, हुई मौत

जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र स्थित श्यालावास रोड पर भीषण हादसा देखने को मिला जहां बहन से राखी बंधवाकर लौट रहा बाइक सवार युवक डंपर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे निर्माण कंपनी के तेज रफ्तार डंपर से हुआ। मृतक की पहचान श्यालावास निवासी मृतक हेमंत (18) पुत्र मोहनलाल राणा के रूप में हुई। हादसे के बाद शव को डंपर के नीचे ही पड़ा छोड़कर चालक फरार हो गया। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। गुस्साए लोग दौसा-नांगल राजावतान चुडियावास रोड पर जाम लगाकर मुआवजा देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

सरपंच राजेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पिता मोहनलाल ने इकलौते बेटे हेमंत का गांव में खेती बाड़ी व मजदूरी करके पालन पोषण किया था। जैसे-तैसे करके हेमंत को बीटैक का डिप्लोमा कराया तथा जयपुर में किराए पर रहकर नौकरी के लिए तैयारी करवा रहा था।

मुआवजे की मांग को लेकर धरना देकर बैठे लोगों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच देर रात तीन दौर की वार्ता चली। इसके बाद कंपनी के अधिकारी मुआवजा देने पर राजी हो गए, लेकिन लोग 20 लाख रुपए देने की बात पर अड़ गए। जहां एडीएम आरके मीणा की मौजूदगी में समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए। कंपनी की ओर से पीड़ित परिवार को 6 लाख का मुआवजा देने का भरोसा दिलाया।