पंजाब : जिस कामवाली को बेटी की तरह पाला, उसी ने जायदाद हथियाने के लिए किया सेवानिवृत्त मेजर का कत्ल

पंजाब के पटियाला में भरोसे का कत्ल करने वाली घटना सामने आई जहां 75 वर्षीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर की हत्या जायदाद हथियाने के लिए उसी काम वाली ने कर दी जिसे बेटी की तरह पाला था। इसमें उसकी मदद उसके चार साथियों ने भी की जिनका पुलिस ने नामजद कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हत्या का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने मेजर के घर से चीखने की आवाज आई और उसके बाद कुछ लोग घर से बाहर निकले। पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंच लोगों की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो वहां का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। दीवारों पर खून के धब्बे थे, जबकि बाकी जगह से खून साफ कर दिया गया था। हालांकि घर से कोई सामान गायब नहीं था लेकिन मेजर लापता थे। जिससे पुलिस को शक हुआ कि मेजर के साथ कुछ गलत हो गया है। पुलिस का दावा है कि लाश को खुर्द-बुर्द करने के लिए आरोपियों ने उसे राजपुरा रोड स्थित भाखड़ा नहर में फेंक दिया है।

इसके आधार पर जब जांच की तो सामने आया कि मेजर की पत्नी व बेटे की मौत हो चुकी है, जबकि बेटी शादी के बाद कनाडा में रहती है। अकेला होने के कारण मेजर पिछले कई वर्षों से घर में काम करने वाली महिला प्रिया की बेटी सिमरन को अपनी बेटी मान उसका सारा खर्च उठाते थे। कुछ समय पहले सिमरन मोहाली जाकर एक पीजी में रहने लगी थी। पुलिस के मुताबिक सिमरन ने एक अन्य युवती कमल (23) निवासी गांव कंडाला और दो युवकों सतनाम सिंह निवासी बलहेड़ी घन्नौर व यशमनदीप सिंह निवासी मुक्तसर के साथ मिलकर मेजर की जायदाद हथियाने के लिए कत्ल की साजिश रची।

साजिश के तहत सभी रात को मेजर के घर पहुंचे और वहां उसका कत्ल करने बाद लाश को मेजर की ही कार में डालकर ले गए। फिलहाल सभी फरार है। पुलिस ने थापर कॉलेज की एक दर्जा चार महिला कर्मचारी अमनदीप कौर के बयान पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अमनदीप कौर की मेजर से जान-पहचान थी। वारदात से कुछ दिन पहले ही वह मेजर के साथ मोहाली में सिमरन को मिलने गई थी और वहां सिमरन ने उन्हें उसके आरोपी दोस्तों से भी मिलवाया था।