रीट 2021 : एक ही दिन में 25 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, मिलेगी रोडवेज में फ्री सफ़र की सुविधा

बीते दिनों से लगातार रीट परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ था कि यह तय समय पर होगी या स्थगित कर दी जाएगी। लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह साफ़ कर दिया हैं कि रीट 2021 की परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को ही होगा जिसमें 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पारी में 12.83 लाख, दूसरी में 12.86 लाख अभ्यर्थी अभ्यर्थी बैठेंगेे। प्रदेशभर में 4153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को शिक्षा संकुल में परीक्षा की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली समेत अन्य लोग भी शामिल हुए। डोटासरा ने बताया कि परीक्षा के लिए सरकारी-निजी स्कूल और कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में हर जिले में 8 सदस्यीय परीक्षा आयोजन समिति का गठन होगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने के लिए रोडवेज में फ्री सुविधा रहेगी। महिलाओं व दिव्यांग अभ्यर्थियों को यथासंभव नजदीकी केंद्र ही आवंटित होंगे।