IPL 2021 : ऑक्सीजन के लिए अब RCB जुटाएगी पैसा, करेगी अपनी ब्लू जर्सी की नीलामी

पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा हैं जहां ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही हैं। इसके लिए कई खिलाड़ियों ने पहल करते हुए मदद की हैं और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) इसमें अपनी ओर से मदद करने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स की ओर से वीडियो जारी किया गया है। जिसमें टीम के कप्तान विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी की ओर से इस महामारी में मदद के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने ऑक्सीजन के लिए बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए ब्लू जर्सी की नीलामी करेगी। कोहली ने कहा, 'टीम आने वाले मैच में ब्लू जर्सी पहनकर उन लोगों के प्रति सम्मान प्रकट करेगी, जिन्होंने कोरोना काल में PPE किट पहनकर लोगों की जान बचाने के लिए काम किया।' उन्होंने आगे कहा कि ब्लू किट पर फ्रंट लाइन पर काम कर रहे लोगों को सम्मान देने के लिए संदेश भी लिखेंगे। वहीं RCB ने बेंगलोर सहित ऐसे शहरों की पहचान की है, जहां पर ऑक्सीजन के लिए बुनियादी ढांचे तैयार करने के लिए मदद की जरूरत है। इसके लिए धन जुटाएगी।

इससे पहले पंड्या बंधुओ, सचिन तेंडुलकर, शिखर धवन और जयदेव उनादकट, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एवं ब्रेट ली और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने भी कोविड-19 से जूझ रहे भारत के लिए मदद का हाथ बढ़या है। इसके आलवा राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों ने भी दान किया है।