RBSE 12वीं में 75% से ऊपर अंक हासिल करने वालों की होगी परीक्षा! भ्रमित कर रहा शिक्षा मंत्री के नाम का फेक मैसेज

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम शनिवार शाम करीब चार बजे घोषित किया। इसमें साइंस का 99.52, आर्टस 99.19 और कॉमर्स का 99.73 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में 98.06 प्रतिशत विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए और ऐसे में 75 प्रतिशत वालों की संख्या भी बड़ी तादाद में हैं। इस बीच शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के नाम से एक फेक मैसेज वायरल हो रहा हैं जिसमें कहा जा रहा हैं कि कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं में 75% से ऊपर अंक हासिल किए हैं, उनकी सितंबर में परीक्षा करवाई जाएगी।

जब इस मैसेज की जांच की गई तो यह भ्रम फैलाने वाली साबित हुई. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अरविन्द सैंगवा ने कहा कि परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड विद्यार्थियों को मार्कशीट तैयार कर देने की तैयारी कर रहा है। परीक्षा कराने का ऐसा निर्णय न तो बोर्ड ने किया है और न ही सरकार ने। इस मैसेज से किसी भी विद्यार्थी को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है।