भरतपुर : मजाक बनकर रह गई अस्पतालों में व्यवस्था, RBM के कोरोना वार्ड में भिड़े एक ही परिवार के दो पक्ष

कोरोना के इस समय में अस्पतालों की व्यवस्था सुदृढ़ करने की जरूरत हैं ताकि बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोका जाए। लेकिन आए दिन कई ऐसे नज़ारे सामने आते हैं जो चौका देते हैं।हाल ही में सोशल मीडिया पर भरतपुर के जिला RBM अस्पताल के कोरोना वार्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में पहले कहासुनी हुई फिर वे हाथापाई पर उतर आए. फिर दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। इनसे काम नहीं चला तो यहां वार्ड में रखे पैडल स्टैंड पंखे उठा-उठा कर एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए।

एक बार तो यहां वार्ड में मरीजों, नर्सिंगकर्मियों को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है। ये तो एक ही मरीज के परिजन हैं, लेकिन जब बात बढ़ी तो नर्सिंगकर्मियों ने उन्हें रोका। बमुश्किल उन्हें शांत किया। PMO जिज्ञासा साहनी का कहना है, वायरल वीडियो के माध्यम से ये मामला मुझे पता लगा कि कोरोना वार्ड में दो पक्ष आपस उलझ गए थे। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों और मरीजों के परिजनों के लिए पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया हुआ है, उसके बाद भी अगर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो ये बहुत दुखद है।

कुछ दिनों पहले अस्पताल में डॉक्टरों की भी पिटाई हुई थी। उस घटना को लेकर पुलिस को बताया गया था। अस्पताल प्रशासन एक मरीज के साथ उसका एक ही परिजन अंदर जा सकता है। ये सारी व्यवस्था वार्ड के बाहर तैनात पुलिसकर्मी देखते हैं। अगर एक मरीज के साथ इतने परिजन जाते हैं तो इसमें गार्ड की कहीं न कहीं लापरवाही है।