IPL 2021 : अश्विन ने यहीं थामा अपना सफर, कोरोना वायरस से जूझ रहे परिवार के साथ बिताएंगे समय

आईपीएल का सीजन जारी हैं जिसमें बीते दिन दिल्ली ने हैदराबाद पर जीत दर्ज की। दिल्ली को यह खुशी जरूर मिली लेकिन वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली को रविचंद्रन अश्विन की तरफ से दुख भरी खबर मिली। जी हां, रविचंद्रन अश्विन ने इस टूर्नामेंट को छोड़ने का फैसला लिया हैं क्योंकि वे कोरोना वायरस से जूझ रहे अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। ट्विटर पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं। अश्विन ने यह निर्णय सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की जीत के बाद ट्वीट कर सार्वजनिक किया। दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने भी अश्विन के इस फैसले का पूरा सम्मान किया। ट्विटर हैंडल से फैंस के साथ यह खबर भी साझा की।

परिजन हुए कोरोना संक्रमित

अश्विन का परिवार और उनके करीबी जानलेवा कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं इसलिए ऐसे मुश्किल वक्त में रवि अपने करीबियों के साथ रहना चाहते हैं। अगर सब कुछ सही हुआ तभी वह दोबारा इस 14वें सीजन में लौटेंगे। वरना अगली बार ही फैंस उन्हें दिल्ली की जर्सी में देख पाएंगे। अश्विन फिलहाल अपने शहर चेन्नई में ही मौजूद हैं, जहां उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल अपने मुकाबले खेल रही है। रात 1:15 बजे किया गया ट्वीट यह बताने के लिए काफी है कि सबकुछ ठीक तो नहीं है। अश्विन ने इस सीजन अभी तक दिल्ली के लिए सभी 5 मैच खेले हैं।

ये खिलाड़ी भी छोड़ चुके हैं IPL 2021

34 वर्षीय अश्विन अकेले नहीं जिन्होंने मौजूदा सीजन को अलविदा कहा हो, उनसे पहले भी कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट को छोड़ चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन बीते हफ्ते ही बायो-बबल की थकान के कारण टूर्नामेंट से हट गए थे। राजस्थान के ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्र्यू टाई ने भी निजी कारणों से टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया।