अजमेर : 21 जून से फिर शुरू होंगे RAS-2018 के इंटरव्यू, अभ्यर्थियों को 72 घंटे पहले करानी होगी RTPCR

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए RAS (टीएसपी-नॉन टीएसपी) (कार्मिक क-4/2 विभाग) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2018 के शेष अभ्यर्थियों जिनके 3 से 7 मई तक के इंटरव्यू स्थगित कर दिए थे उन्हें अब राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा फिर से 21 जून से कराए जा रहे हैं जो कि 13 जुलाई 2021 तक चलेंगे। इंटरव्यू का हिस्सा बनने के लिए अभ्यर्थियों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर आना होगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर साक्षात्कार कार्यक्रम में सभी तरह की सावधानी बरती जा रही है।

आयोग ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए RAS 2018 के 3 से 7 मई तक के इंटरव्यू स्थगित कर दिए थे। ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी बीमारी की वजह से RAS के इंटरव्यू स्थगित किए गए। इससे पूर्व आयोग द्वारा 19 से 30 अप्रैल तक के इंटरव्यू 16 अप्रैल को ही स्थगित कर दिए गए थे। RAS 2018 के इंटरव्यू 22 मार्च से शुरू हुए थे। पहले चरण में 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 26 मार्च तक आयोजित किए गए। दूसरे चरण में 7 मई तक कुल 1709 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे होने थे।