कोटा : सख्त पुलिस का प्यार भरा चेहरा, थाने की सफाई करने वाली युवती को कन्यादान में दिए 21 हजार रुपए

जब भी कभी पुलिस की बात की जाती हैं तो उनका सख्त चेहरा सामने आने लगता हैं और उनके गुस्से के किस्से याद आ जाते हैं। इस लॉकडाउन में तो गाइडलाइन की पालना के लिए अक्सर पुलिस की सख्ती देखने को मिली ही हैं। लेकिन कोटा में सख्त पुलिस का प्यार भरा चेहरा देखने को मिला जहां रामपुरा थाना थाने की सफाई करने वाली युवती को शादी में पुलिसकर्मियों ने कन्यादान करते हुए 21 हजार रुपए दिए। इससे पहले भी आरकेपुरम थाना पुलिस ने लांगरी मनोज की शादी के लिए 71 हजार की धनराशि दी थी।

रामपुरा थाना सीआई हंसराज ने बताया कि थाने में सफाई करने वाली पिंकी वाल्मीकि की शादी की सूचना लगी थी। पिंकी के परिवार की आर्थिक हालात अच्छी नही थी। पिता संजय की मौत हो चुकी थी। पिंकी अपने भाई व मां के साथ रहती है। इस बात की खबर जब थाना स्टाफ को पता चली तो थाने के स्टाफ ने पिंकी की शादी में आर्थिक सहयोग करने की ठान ली। स्टाफ की सहमति मिलने पर ASI कमल सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों ने राशि इकठ्ठा की। बुधवार को सीआई हंसराज ने पिंकी के घर जाकर कन्यादान के रूप में 21 हजार 151 रुपए की आर्थिक सहायता दी। शादी में पैसों की कमी से जूझ रहे पिंकी के परिवार के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी।