लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुनाई कविता, मोदी-राहुल-सोनिया ने जमकर लगाए ठहाके

संसद में 17वीं लोकसभा की कार्यवाही चल रही है। लोकसभा में बुधवार को सांसदों ने सदन के स्पीकर के तौर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला (Om Birla) को चुना। ओम बिरला (Om Birla) आज सर्वसम्मति से लोकसभा के स्पीकर बन गए हैं। लेकिन इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की कविता सुनकर सदन में मौजूद सभी ठहाके लगाने लगाने लगे। ठहाके लगाने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सदन में बैठा हर सदस्य शामिल था।

अपने संबोधन में रामदास अठावले ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राहुल जी ने बहुत कोशिश की, लेकिन लोकतंत्र में लोग जो चाहते हैं उनकी सरकार बनती है। जब आपकी सत्ता थी, तो मैं आपके साथ था लेकिन अब आपकी सत्ता नहीं है। चुनाव से पहले कांग्रेस वाले बोल रहे थे कि इधर आओ, लेकिन मैंने हवा का रुख देखा था कि हवा मोदी के साथ है। बता दे, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का आज 49वां जन्मदिन हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जन्म 1970 में आज ही के दिन हुआ था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनके शुभचिंतक, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान उन्हें लंबी जिंदगी और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे।''

वही अपनी बात को जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री अठावले बोले कि बिल पास करने के लिए विपक्ष की जरूरत है। हमारी सरकार 5 साल तक चलेगी, पांच साल होने के बाद भी पांच साल चलेगी और चलती ही रहेगी। हम अच्छा काम नहीं करेंगे, तो आपकी सरकार आएगी लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

उन्होंने ओम बिड़ला को लेकर कहा कि आप हंसते नहीं हैं, लेकिन मैं आपको हंसाकर रहूंगा। गौरतलब है कि रामदास अठावले लोकसभा सांसद नहीं हैं, लेकिन मंत्री होने के नाते और अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का प्रमुख होने के नाते उन्होंने यहां पर भाषण दिया।

अठावले ने सुनाई कविता...

'एक देश का नाम है रोम, लोकसभा के अध्यक्ष बन गए बिड़ला ओम

लोकसभा का आपको अच्छी तरह चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैक लिस्ट में डालना है नाम

नरेंद्र मोदी और आपका दिल है विशाल, राहुल जी आप रहो खुशहाल

हम सब मिलकर एकता की मशाल, भारत को बनाते हैं और भी विशाल

आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए शान

भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं परफेक्ट हैं मैन'