भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने की कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल की तारीफ, कहा- रुखसत होने से पहले अपने शीश का दान कर देना

बीते दिनों राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाया गया था जिसमें सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बेहद कम समय में 9 विधेयक सदन के पटल पर रख दिए। इसकी तारीफ करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धारीवाल को बुद्धि और सामर्थ्य का धन्य माना और कहा कि इस दुनिया में जो आता है उसको एक ना एक दिन दुनिया छोड़ कर जाना भी होता है। राठौड़ ने धारीवाल को आग्रहपूर्वक कहा कि जब आप इस दुनिया से रुखसत होने लगो, तो उससे पहले अपने शीश का दान भी कर देना। ऐसे शीश का शोध करके यह पता लगाया जाना चाहिए कि इतनी बुद्धि और सामर्थ्य कहां से आया?

उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना भी की। राठौड़ ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल के बारे में लोगों को पता चलना चाहिए कि इस सदन में भी महाभारत काल के संजय जैसा एक व्यक्ति था, जिसे सभी विभागों के बारे में जानकारी थी। लोगों को यह भी पता लगना चाहिए कि किस तरह एक मंत्री बिना तर्क के ही विधेयक पर हुई बहस का जवाब भी दे दिया करते थे। धारीवाल के शीश के दान की घोषणा से ही यह संभव हो सकता है।