उदयपुर के आमेट में पेड़ की टहनी से फंदे पर लटका हुआ युवक का शव मिला है। युवक का नाम मुकेश था और सेलागुडा का रहने वाला था। मुकेश आमेट में मजदूरी करता था। मुकेश शादीशुदा था। जानकारी है कि युवक मुकेश फोन पर मिल रही धमकियों की वजह से परेशान हो गया था और उसने खुदकुशी कर ली। जानकारी है कि मुकेश का जेतपुरा ग्राम पंचायत में रहने वाली एक शादीशुदा युवती के साथ पिछले तीन सालों से अवैध संबंध थे।
बताया जा रहा है कि युवती के रिश्तेदारों को दोनों के रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने मुकेश को फोन पर धमकाया, जिसके बाद मुकेश ने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और खुद पेड़ पर लटक गया।