उदयपुर: कोरोना मरीज का शव पैक करने के लिए अस्पताल स्टाफ ने मांगी रिश्वत, परिजनों ने उठाया ये कदम

राजस्थान के उदयपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां, कोरोना मृतक की बॉडी पैक करने की एवज में अस्पताल स्टाफ द्वारा रिश्वत की मांग की गई। मृतक के परिजनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और खुद ही बॉडी पैक करने लगे। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और परिजनों की मदद से बॉडी पैक कर सुपुर्द की गई। यह घटना उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल की है।

मृतक के पुत्र कपिल माली ने बताया कि अस्पताल स्टाफ ने उनके पिता की मौत के बाद डेड बॉडी पैक करने से इनकार कर दिया। कपिल ने कहा कि जब बार-बार उनसे आग्रह किया गया तो अस्पताल के स्टाफ ने बॉडी पैक करने के लिए रुपयों की मांग कर डाली। इसके बाद मैंने अपने कुछ परिजनों के साथ पिताजी की लाश को प्लास्टिक बैग में बंद करना शुरू किया। इस दौरान हमारे विरोध के बाद वहां मौजूद कुछ अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और हमारी मदद की लेकिन तब तक हम बॉडी पैक कर चुके थे।

मृतक के परिजन जितेंद्र ने कहा कि अस्पताल प्रशासन की कारगुजारी की वजह से उनके परिजन की मौत हुई है। इतना ही नहीं बल्कि मौत के बाद भी अस्पताल का स्टाफ अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा और मरे हुए इंसान को पैक करने तक के रुपए की मांग कर डाली, जो सरासर गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।