उदयपुर: हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो, चपेट में आए दो वाहन; एक की मौत, 3 घायल

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हाईवे पर अचानक एक के बाद एक तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए उदयपुर के MB अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दरअसल, ईसवाल के नजदीक उदयपुर से गोगुंदा की ओर जा रहा टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इस दौरान तेज रफ्तार पत्थरों से भरा ट्रेलर भी टेंपो की चपेट में आने से पलट गया। जिसकी वजह से हाईवे पर जा रही गुजराती पर्यटकों की कार ट्रेलर के पत्थरों के नीचे दब गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से उदयपुर के MB अस्पताल ले जाया गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घुमाव की वजह से टेंपो अपना संतुलन खो बैठा और पलट गया। इसके बाद तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रेलर के भी ब्रेक नहीं लगे और वह भी हाईवे पर पलट गया। इस दौरान हाईवे से गुजर रही गुजराती पर्यटकों की कार ट्रेलर की चपेट में आ गई और कार पर ट्रेलर में रखे पत्थर गिर गए। जिसमें कार दबकर चकनाचूर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही एक गुजराती व्यक्ति की मौत हो गई।

सड़क हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने हाईवे पर एकतरफा यातायात शुरू कर हाईवे अथॉरिटी की मदद से पत्थरों को हटाना शुरू किया।