शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) राजस्थान (Rajasthan) के टोंक में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Imran Khan) पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा जब पाकिस्तान (Pakistan) में नई सरकार बनी थी जब मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी। मैंने उनसे कहा था कि जनता उन्हें क्रिकेटर के तौर पर जानती है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत लड़ाई हो गई। पाकिस्तान को कभी कुछ नहीं मिला, हर लड़ाई हमने जीती। मैंने उन्हें बताया कि हमें गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने कहा- मोदी जी मैं पठान का बेटा हूं। मैं सच बोलता हूं और अपने शब्दों पर कायम रहूंगा। पीएम मोदी ने कहा आज प्रत्येक हिंदुस्तानी देश की सेना के साथ है, देश की भावनाओं के साथ है। लेकिन मुझे मुट्ठी भर उन लोगों पर अफसोस होता है, जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं, कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ। ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंक के सपरस्तों को जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखा पाए। ऐसे लोग न देश के जवान के हैं और न ही देश के किसान के।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकवाद (Terrorism) पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं, हमारी लडाई आतंकवाद के खिलाफ है।'
पुलवामा हमले के बाद देश के कई हिस्सों में कश्मीरियों पर हुए हमले पर चुप्पी तोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले दिनों में कश्मीरी छात्रों के साथ जो कुछ हुआ, ऐसी बातें इस देश में नहीं होनी चाहिए। हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। मानवता के दुश्मनों के खिलाफ है। हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है।' उन्होंने कहा, 'घाटी में पिछले दो साल में एक भी स्कूल को आग के हवाले नहीं किया गया, कश्मीरी लोग भी आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं। पिछले साल अमरनाथ यात्रा में घायल हुए लोगों को रक्त देने के लिए कश्मीरी लोग लाइन बनाकर खड़े थे। हमारी लड़ाई आतंकवाद और उन लोगों के खिलाफ है जो मानवतावाद के खिलाफ हैं।'