राजस्थान / मड बाथ और शंख बजाकर कोरोना को हराने का दावा करने वाले टोंक सांसद जौनपुरिया संक्रमित

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सोमवार को 1730 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 104138 पहुंच गया। वहीं, 14 लोगों की मौत भी हुई। इसके साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 1 हजार 250 पहुंच गया। वहीं, राजस्थान के कई नेता अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसी बीच खबर यह है कि राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जौनपुरिया संसद का मानसून सत्र शुरू होने पर वहां पहुंचे थे। संसद में सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित 30 सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

वीडियो बनाकर किया था कोरोना को दूर करने का दावा

आपको बता दें कि कुछ समय पहले सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कीचड़ में बैठकर शंख बजा रहे थे। साथ ही दावा कर रहे हैं कि इससे इम्यूनिटी बढ़ने के साथ कोरोना आपसे दूर रहेगा। बता दे, जौनपुरिया अपने वीडियो को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। कीचड़ में नहाने के वीडियो से पहले भी अग्नि योग का वीडियो सामने आया था, जिसमें सासंद जौनपुरिया आग के बीच में बैठकर योग करते दिखाई दिए थे। बताया जाता है कि जौनपुरिया योग से काफी प्रभावित है और नए प्रयोग करते हैं।

जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें


राजस्थान में कोरोना से अब तक 1250 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 296 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 119, कोटा में 89, बीकानेर में 90, भरतपुर में 73, अजमेर में 84, पाली में 48, नागौर में 44, उदयपुर में 34, धौलपुर में 23 और सिरोही में 15 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 31, सीकर में 25, बाड़मेर में 23, ​राजसमंद में 18, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 15, बारां में 13, डूंगरपुर में 12, गंगानगर में 8, जालौर में 13, ​करौली में 8, टोंक में 13, चित्तौड़गढ़ में 10, दौसा में 8, झुंझुनूं​ में 6 और प्रतापगढ़ में 7, चूरू में 7, बांसवाड़ा में 7, सिरोही में 12, झालावाड़ में 9, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4-4, हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 15 हजार 300 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 15 हजार 334, अलवर में 9 हजार 144 केस सामने आए हैं। इसी तरह, अजमेर में 5388, बांसवाड़ा में 908, बारां में 1 हजार 29, बाड़मेर में 2 हजार 505, भरतपुर में 3 हजार 940, भीलवाड़ा में 2 हजार 630, बीकानेर में 5 हजार 313, बूंदी में 986, चित्तौड़गढ़ में 1 हजार 295, चूरू में 1274, दौसा में 703, धौलपुर में 2546, डूंगरपुर में 1 हजार 319, गंगानगर में 952, हनुमानगढ़ में 600, जैसलमेर में 537, जालौर में 1 हजार 515, झालावाड़ में 2 हजार 111, झुंझुनूं में 1 हजार 276, करौली में 704, कोटा में 7 हजार 666, नागौर में 2 हजार 893, पाली में 4 हजार 635, प्रतापगढ़ में 622, राजसमंद में 1 हजार 482, सवाई माधोपुर में 707, सीकर में 3 हजार 210, सिरोही में 1 हजार 551, टोंक में 840, उदयपुर में 2 हजार 888 केस सामने आ चुके हैं।