RR vs KXIP : अपनी रॉयल जीत से राजस्थान ने दिखाया दमखम, सफलतापूर्वक किया सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा

13वें सीजन के नौवें मैच में इतिहास रच दिया गया। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ था जिसमें पंजाब को जीत के पास पहुंचकर हार का स्वाद चखना पड़ा। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते 223/2 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान ने 226 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ रॉयल्स ने आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड बनाया। इससे पहले वाला यह रिकॉर्ड RR के नाम ही था जो की 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 215 रन बनाकर बनाया गया था। आइये डालते हैं एक नजर मैच के हाल पर।

राजस्थान को लगा शुरुआती झटका, बटलर सस्ते में लौटे

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। पहला मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर महज 4 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर सरफराज के हाथों कैच आउट हो गए। उनका स्कोर 19 रनों के टीम स्कोर पर गिरा। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और पारी को आगे बढ़ाया।

स्मिथ-संजू की तूफानी बैटिंग

स्मिथ और संजू की जोड़ी ने शमी से लेकर शेल्डन कॉटरेल तक को निशाना बनाया और दूसरे विकेट के लिए तूफानी 81 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। इसमें संजू सैमसन के 20 गेंदों में 40 और स्मिथ के इतनी ही गेंदों में 38 रन थे। 9वें ओवर की चौथी गेंद पर जिमी नीशम को सिंगल लेकर स्मिथ ने 26 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन इसी ओवर की आखरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में शमी के हाथों कैच आउट हो गए। टीम का स्कोर हो गया दो विकेट पर 100 रन।

तेवतिया ने पहली 19 बॉल पर 8 रन बनाए, उसके बाद 12 पर 45 बनाए

राहुल तेवतिया की शुरुआत बहुत ही धीमी रही। शुरुआती 19 बॉल पर उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए थे। इसके बाद तेवतिया ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अगली 12 बॉल पर 45 रन जड़े। इसमें 7 छक्के भी शामिल हैं।

पंजाब ने सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया

पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 223 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 45 बॉल पर शानदार शतक जड़ा। पंजाब की ओर से लगातार दूसरे मैच में शतक लगा। पंजाब की ओर से 2014 में भी लगातार दो मैच में शतक लगे थे। पंजाब दो बार ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।

मयंक (106) ने कप्तान लोकेश राहुल (69) के साथ 183 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। बतौर ओपनिंग यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी 185 रन की साझेदारी बेयरस्टो- वॉर्नर के नाम है। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 25 और ग्लेन मैक्सवेल ने 13 रन बनाए। पंजाब की पारी में कुल 11 छक्के लगे। राजस्थान की ओर से अंकित राजपूत और टॉम करन को 1-1 विकेट मिला।