राजस्थान: खड़े ट्राले में घुसी कार, बच्चे समेत 3 की मौत, 3 घायल

राजस्थान के झालावाड़-बारां मेगा हाईवे पर खानपुर के पास बुधवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्राले में तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार एक बच्चे सहित 3 की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकालने में एक घंटे का समय लग गया। घायल 3 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस के मुताबिक, परिवार के 6 सदस्य लटूरी गांव में शादी समारोह में गए थे। शादी में शामिल होकर रात करीब 9 बजे कार से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर खानपुर में तेज रफ्तार कार रोड किनारे खड़े ट्राले में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राले से टकराने के बाद कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयरबैग खुल गए और परिवार क्षतिग्रस्त कार में फंस गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने लोगों की मदद से सभी लोगों को करीब एक घंटे की मशक्कत कर कार से बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से झालवाड़ हॉस्पिटल पहुंचाया।

बाघेर चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में मरायता गांव खानपुर निवासी कौशल्या बाई (55), अमित नागर (30) और वासु नागर (5) की मौत हो गई। सीताबाई नागर (58), ममता बाई नागर (27) और चमेली बाई नागर (50) भी गंभीर घायल हैं।