डूंगरपुर। पीएचईडी राज्यमंत्री श्री सुशील कटारा ने रविवार को डूंगरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र चौरासी का दौरा करते हुए विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
श्री कटारा चिखली में आमजन से रूबरू हुए तथा जनसुनवाई कर समाधान की दिशा में कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। लोकापर्ण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने विगत चार वर्षो में इस जनजाति जिले में हर क्षेत्र में विकास करने के भरसक प्रयास किए है। उन्होंने जिले में स्वीकृत विभिन्न पेयजल योजनाओं , सड़क निर्माण, मेडिकल, कृषि कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, कूप गहरीकरण स्वीकृति, पेंशन शिफ्टिंग सहित अनेक उपलब्धियों की जानकारी दी ।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की । साथ ही इस वर्ष की बजट घोषणाओं के तहत मिली सौगातों की भी जानकारी प्रदान की। पीएचईडी राज्यमंत्री ने आमजन से जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
पीएचईडी राज्यमंत्री श्री कटारा ने रविवार को चिखली के नवीन पशु चिकित्सालय मोबाइल यूनिट, चिखली के नवीन भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होेंने कुंआ में निर्मित होने वाले नवीन पुलिस थाना भवन का शिलान्यास किया । उन्होंने कुंआ में पेयजल योजना का शिलान्यास किया वहीं चिखली नवीन उपखंड कार्यालय का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम सडक योजना द्वितीय फेज के तहत कुंआ में नवीन सडक का शिलान्यास भी किया।