राजस्‍थान: 45 द‍िन में कोरोना से हुई 25 मौतें, ग्रामीणों ने लिया धर्म का सहारा, खींची लक्ष्मण रेखा

राजस्‍थान में गांवों के हालात अब भी बेहद खराब है। यहां, संक्रमण और उससे होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्‍थान के पाली जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर आबाद खारडा गांव में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों की माने तो पिछले 40-45 दिनों में गांव में 20 से 25 मौतें हुई, जिसमें कई युवा भी शामिल है। ऐसे में मौतों का सिलसिला नहीं रुका तो ग्रामीणों ने धार्मिक मान्यता के तहत गांव में अर्ध रात्रि को ढोल थाली के साथ गांव के चारों तरफ भगवान हनुमान जी व भेरुजी की लक्ष्मण रेखा खींची। ग्रामीणों का कहना कि धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से गांव में महामारी नहीं चलेगी तथा मौतों का सिलसिला रूकेगा।

ग्रामीणों के इस धार्मिक मान्यता को आस्था या अंधविश्वास कहे लेकिन महामारी के इस दौर में लोग तरह-तरह के जतन कर महामारी भगाने की कोशिश कर रहे है। खारड़ा गांव में ग्रामीणों द्वारा रात के अंधेरे में धार्मिक आस्था के चलते इस तरह की लक्ष्मण रेखा खींचने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पूर्व अकेली गांव में भी इस तरह की लक्ष्मण रेखा रात के अंधेरे में खींचने का वीडियो वायरल हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले कुछ दिनों में 25 से अधिक मौतें हुई है इतनी मौतें होने से पूरा गांव शौक में है इसलिए ग्रामीणों ने धार्मिक मान्यता के तहत लक्ष्मण रेखा खींचने का कार्यक्रम रखा।