जयपुर: चलती बस में 50 साल के व्यक्ति ने की 20 साल की लड़की से छेड़छाड़, सादा वर्दी में तैनात महिला पुलिस ने पकड़ा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड ने मंगलवार को छेड़छाड़ करने वाले 50 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर सिंधीकैंप थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। भास्कर की खबर के अनुसार आरोपी बस में पास की सीट पर बैठी युवती से छेड़छाड़ कर रहा था। परेशान होकर युवती अपनी बहन के साथ बस से उतर गई। इसके बाद उसने पीछा करना शुरू कर दिया था।

17 साल की बेटी का बाप है आरोपी

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बजरंग सिंह (50) जयपुर में सीकर रोड, हरमाड़ा का रहने वाला है। उसकी खुद की 17 वर्षीय की एक बच्ची और एक छोटा बेटा है। डीसीपी तोमर ने बताया कि मंगलवार देर शाम को 20 साल की एक युवती अपनी बहन के साथ सीकर रोड से लो फ्लोर बस में सिंधीकैंप बस स्टैंड तक आने के लिए बैठी थी ।बस में चढ़ने पर एक सीट खाली नजर आई। इसी के पास वाली सीट पर बजरंग सिंह बैठा था। उसने युवती को इशारा करते हुए अपने पास सीट पर बैठने के लिए जगह दे दी। पीड़िता का आरोप था कि कुछ देर में ही बजरंग सिंह अंगुलियों से उसे गलत तरीके से छूने लगा। आरोपी की उम्र में काफी बड़ा होने से युवती कुछ बोल नहीं सकी। वह अहसज होकर बैठी रही।

यह पूरा माजरा बस में सादा वर्दी में बैठी निर्भया स्क्वाड की दो पुलिसकर्मी प्रेमलता व माया भी देख रहीं थी। वे चौमूं पुलिया से बस में सवारी बनकर बैठी थीं। युवती जब सिंधीकैंप बस स्टैंड पर अपनी बहन के साथ उतरी। बजरंग सिंह भी बस से उतर गया। तब निर्भया की दोनों कॉन्स्टेबल भी उतर गईं। बजरंग सिंह युवती का पीछा करने लगा। दोनों कॉन्स्टेबल ने युवती से बात की तो एक ने छेड़छाड़ की बात कही.

इस पर महिला कॉन्स्टेबल प्रेमलता और माया ने बजरंग सिंह को पकड़ लिया। सिंधीकैंप थाना पुलिस को सूचना दी। युवतियों ने बदनामी के डर से रिपोर्ट दर्ज करवाने से मना कर दिया है। हालांकि, पुलिस ने बजरंग सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना की अगुवाई में कामकाजी महिलाओं व युवतियों को सुरक्षित सफर देने के इरादे से ऑपरेशन ‘सेफर व्हील्स’ चलाया जा रहा है।