राजस्थान में मिनी अनलॉक को लेकर आज शाम को जारी होगी नई गाइडलाइन, व्यापार और आवाजाही में छूट के आसार

राजस्थान में घटते कोरोना संक्रमण के साथ अब अनलॉक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश के 21 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे आ गया है, ऐसे में यहां अनलॉक में दिक्कत नहीं है। 1 जून से मिनी अनलॉक की शुरुआत होने वाली है। मिनी अनलॉक में मौजूदा दुकानों के खुलने का समय बढ़ाने के अलावा बाजार में कुछ और दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। मिनी अनलॉक की गाइडलाइन गृह विभाग ने तैयार कर ली है और आज शाम इसे इसे मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया जाएगा। प्रदेश में 8 जून तक लॉकडाउन है, इसलिए ज्यादा छूट मिलने के आसार नहीं हैं। राजस्थान में 17 अप्रैल से ही बाजार बंद हैं। राशन, खाद्य सामग्री, मेडिकल, दूध, फल-सब्जी और मंडी के अलावा सब कुछ बंद है।

मिली खबर के अनुसार अनलॉक के पहले चरण में रोजमर्रा की जरूरत वाली दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जाएगी। किराना और खाद्य सामग्री, दूध, डेयरी जैसी दुकानों के खुलने का समय बढ़ना तय है। किराना दुकानों के खुलने का समय सुबह 6 से 11 बजे तक है, जिसे बढ़ाकर शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। इसके साथ ही कम भीड़ वाली दुकानों को खोलने की अनुमति मिलेगी। इसके साथ ही अनलॉक में एक जिले से दूसरे जिले, एक शहर से दूसरे शहर और एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन पर लगी रोक हट सकती है। निजी वाहनों को शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है।

इसके अलावा गर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति मिल सकती है। इनके साथ पंखा, AC, कूलर रिपेयरिंग की दुकानों को भी अनुमति मिलना तय है।

अनलॉक में ये खुल सकते हैं

- जनरल स्टोर, कपड़े की दुकानें, व्हीकल रिपेयरिंग वर्कशॉप
- किराना, खाद्य सामग्री की दुकानों के खुलने का समय बढ़ना तय
- रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी
- खाद, बीज और एग्रीकल्चर मशीनरी से जुड़ी दुकानें और वर्कशॉप का समय बढ़ेगा
- निजी वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल लेने का समय बढ़ेगा
- निजी वाहनों को शर्तों के साथ अनुमति संभव
- गर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों को खोलने की मंजूरी
- हाइवे पर पेट्रोल पंप, ढाबे, मोटर गैराज आदि खुल सकते हैं

ये बंद रहेंगे

- स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी बंद रहेंगे
- सिनेमाघर,मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल्स,पब्लिक पार्क, स्टेडियम बंद रहेंगे
- शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे, बाजार में चुनिंदा दुकानों को छोड़ बाकी बंद रहेंगी
- होटल, रिसोर्ट नहीं खुलेंगे
- शादी समारोह पर पाबंदी जारी रहेगी, घर पर शादी में 11 लोगों से ज्यादा नहीं आ सकेंगे
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा

21 जिलों में पॉजीटिविटी रेट 5% से नीचे

बता दे, प्रदेश के 21 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना पॉजीटिविटी रेट 5% से नीचे आ गया है। इनमें अजमेर, नागौर, झालावाड़, भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही, भरतपुर,धौलपुर, दौसा, बूंदी, बारां, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, बाड़मेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़ और राजसमंद शामिल हैं। नई गाइडलाइन में इन्हें ही रियायत मिलने की उम्मीद है।

24 घंटे में 2,298 मरीज मिले

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 2,298 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 9,636 लोग ठीक हुए और 66 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 9.38 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8.80 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,317 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 49,224 मरीजों का इलाज चल रहा है। राजस्थान में पिछले 21 दिनों में कोरोना के करीब डेढ़ लाख एक्टिव केस घट गए है। यहां 9 मई को एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख पार कर गई थी। इसके बाद अब 30 मई को 49 हजार 224 एक्टिव केस रह गए है। इस वक्त सबसे ज्यादा 10 हजार एक्टिव केस जयपुर में है। इसके बाद अलवर और जोधपुर में 3-3 हजार, उदयपुर, सीकर, कोटा, गंगानगर में 2-2 हजार एक्टिव केस है। 18 जिलों में 1000 से भी कम एक्टिव केस रह गए है। प्रदेश में अब रिकवरी रेट करीब 94% हो गई है।