राजस्थान के जोधपुर से एक बेहद ही चौकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल कार की बोनट पर लटक रहा है और कार चल रही है। यह घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई। दरअसल, रविवार शाम को देवनगर थाना इलाके में जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी गोपाल विश्नोई ने बिना सीट बेल्ट बांधे कार चला रहे एक दंपति को रोकने का प्रयास किया तो कार को रोकने की बजह चालक ने स्पीड तेज कर दी जिसके बाद गोपाल विश्नोई कार के बोनट पर गिर गए और उन्होंने वाइपर पकड़ लिया। भगाने के प्रयास में कार चालक उन्हें करीब 600 से 700 मीटर तक घसीट कर ले गया। इस दौरान चालक ने स्पीड भी कम नहीं की। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार ने कार को अपनी बाइक लगा दी। कार चालक ने ब्रेक लगाया तो ट्रैफिक हवलदार सड़क पर गिया। उसे हल्की चोटें आई। कार ड्राइवर फरार हो गया।
बता दें कि राजीव गांधी कॉलोनी में पाल लिंक रोड पर स्थित एक स्कूल के सामने ट्रैफिक हवलदार गोपाल विश्नोई ड्यूटी पर तैनात था। उसने कार ड्राइवर गजेन्द्र सालेचा को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर टोका और कार रुकवा कर चालान काटने को कहा। इस पर कार ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार की बोनट पर गिर गया। देवनगर थाना अधिकारी जय किशन सोनी ने कार चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।