राजस्थान / गाय की पीठ पर घोंपी कुल्हाड़ी, खून से लथपथ कराहती पहुंची गांव

देश के कई राज्यों से जानवरों पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आते रहते है हाल ही में एक ताजा मामला राजस्थान के जोधपुर से सामने आया है। यहां के खेतासर गांव सरहद में घूम रही एक गाय को किसी ने रविवार शाम कुल्हाड़ी मार घायल कर दिया। पीठ पर कुल्हाड़ी फंसी खून से लथपथ गाय खेतासर गांव पहुंची तो ग्रामीणों में एकाएक आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने बताया कि सांगी नाडी ओरण में एक गाय की पीठ पर कुल्हाड़ी फंसी थी। सोमवार सुबह गांव के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति के गाय के पग मार्क देखते हुए खोजबीन शुरू की मगर आरोपी का पता नहीं लगा।

गांव के लोगों ने पशु चिकित्सक डॉ महेंद्रसिंह को बुलाकर कमलेश, भागीरथ, पुखराज संचेती, भीखाराम बिश्नोई, महिपाल बिश्नोई, दिलीपसिंह तंवर, जालाराम धतरवाल, कुंभाराम की उपस्थिति में गाय की पीठ से खून से सनी कुल्हाड़ी निकालकर इलाज किया। गाय को पंचायत भवन के पास संचालित गोशाला में रखा गया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन व पुलिस को दी। इस पर एसडीएम रतनलाल रेगर व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।