जयपुर / पहली अंडरग्राउंड मेट्रो को CM अशोक गहलोत 12 बजे दिखाएंगे हरी झंडी

बुधवार को दोपहर 12 बजे सीएम अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए बड़ी चौपड़ से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद जयपुर के लोग शाम 4 बजे से बड़ी चौपड़ से मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

स्मार्ट कार्ड से ही हाेगी एंट्री

मेट्राे में स्मार्ट कार्ड से ही एंट्री होगी। कार्ड 100 रुपए में हर मेट्राे स्टेशन पर उपलब्ध है। इसमें से 50 रुपए सिक्यूरिटी राशि हाहोगी और 50 रु की यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद इसे मेट्राे वेबसाइट, डेबिट, क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज करा सकते हैं। कार्ड की मियाद 10 साल की है। एक कार्ड से परिवार काे काेई भी सदस्य यात्रा कर सकता है। कार्ड खरीदने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है।

26 मिनट में तय होगा 11.3 किमी का सफर

बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच मेट्रो की दूरी 11.3 किमी है। इस दूरी को तय करने में मेट्रो को 26 मिनिट लगेंगे। एक ट्रेन को आने-जाने में 52 मिनिट लगेंगे। बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच मेट्रो चलने में करीब 3 हजार 149 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इससे बनने में 10 साल 2 महीने लगे हैं।

मेट्रो ई-रिक्शा से भी होगी सस्ती

मेट्रो ई-रिक्शा से भी सस्ती होगी। चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच ई रिक्शा 10 रुपए लेता हैं। लेकिन मेट्रो में सिर्फ 6 रुपए लगेगा। वहीं अगर चांदपोल से छोटी चौपड़ जाएंगे तो भी 6 रुपए ही लगेंगा। बड़ी चौपड़ से मानसरोवर जाएंगे तो 22 रुपए और चांदपोल से मानसरोवर का 18 रुपए किराया होगा।