जयपुर / इस शख्स ने सड़क पर कुत्तों के बीच केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, 12 हजार से ज्यादा कुत्तों को खिलाया खाना

सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाते शायद ही आपने कभी किसी को देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपना जन्मदिन अपने परिवार और यार दोस्तों के बीच मनाने की बजाय सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों के बीच मनाया। जी हां, हम बात कर रहे है जयपुर के रहने वाले पशु प्रेमी वीरेन शर्मा की। दो दिन पहले उनका जन्मदिन था। वीरेन बड़ा सा केक लेकर शहर के कई इलाको में पहुंचे और उसे काटकर अपने हाथ से इन बेजुबान कुत्तों को खिलाया। यही नहीं इन सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों के लिए खास तौर पर वीरेन ने खाना भी तैयार बनवाया। करीब 12 हजार से ज्यादा खाने के पैकेट तैयार करके बेजुबान कुत्तों खिलाया गया। इस तरह से वीरेन ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाया।

सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के लिए जयपुर के वीरेन शर्मा का ये प्यार कोई नया नहीं है। लॉकडाउन में हर रोज करीब 600 खाने के पैकेट तैयार कर वीरेन इन आवारा कुत्तों की भूख मिटाने का काम किया है। यही नहीं शहर में विभिन्न स्थानों पर रहने वाले बंदरों को भी लॉकडाउन में रोज करीब 500 किलो से ज्यादा फल खिलाकर उनकी भूख मिटाने का काम भी वीरेन शर्मा ने किया है। वीरेन के कुत्तों के प्रति प्रेम का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि शहर में जब भी इनको कहीं सड़क पर नवजात कुत्ते के बच्चों को घूमने की जानकारी मिलती है, तो उनको संभालने पहुंच जाते हैं।

वीरेन कुत्तों के बच्चों को अपने घर के पास लाते हैं और योग्य परिवारों से उनको पालने के लिए कहते हैं। वीरेन जैसे लोग समाज के उन लोगो के लिए नजीर हैं जो अक्सर बेजुबानों को पास आने पर भी दुत्कार कर भगा देते हैं।