हाथरस केस पर बोले CM गहलोत, BJP के बड़े नेता राजस्थान आएं, हम पुलिस प्रोटेक्शन के साथ घटनास्थल पर जाने की देंगे अनुमति

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में जाने से रोके जाने की घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़े शब्दों में निंदा की है। बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष का धर्म है कि राजस्थान में भी यदि कोई घटना होती है तो उनके बड़े नेता यहां आएं। हम उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन (Police protection) के साथ घटनास्थल जाने के लिए अनुमति देंगे। सीएम ने कहा कि जब खेरवाड़ा में घटना हुई तो मदन दिलावर सहित बीजेपी के 3 नेता गए तो हमने तो नहीं रोका। उनको जाना चाहिए। वास्तव में घटना क्यों हुई यह देखना विपक्ष का काम है। उन्होंने कहा कि हाथरस जैसी घटना कभी नहीं देखी गई। उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी के हाथरस के बजाय राजस्थान में आने को लेकर किए गए कटाक्ष पर कहा कि यह बेहूदा तर्क है। हाथरस में वे दोनों नेता विपक्ष के प्रमुख नेता के रूप में जा रहे थे। आप विपक्ष के नेता के रूप में राजस्थान आओ हम पुलिस प्रोटेक्शन के साथ अनुमति देंगे।

शुक्रवार को यहां सचिवालय में मीडिया से बातचीत में गहलोत ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डेमोक्रेसी के अंदर कोई राष्ट्रीय स्तर का मुख्य विपक्षी दल का नेता घटनास्थल जाना चाहता है उसे रोकना क्यों चाहिए ?

राजस्थान में बारां, सीकर, जयपुर और अजमेर की घटनाओं पर बवाल

बता दे, राजस्थान में हाल ही में बारां, सीकर, जयपुर और अजमेर में रेप के कई मामले सामने आये हैं। यूपी के हाथरस केस पर मचे हंगामे के बाद पुलिस अब इन मामलों में संवदेशलीता दिखाते हुये आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने में जुटी है। इन मामलों में कुछ आरोपियों को दबोच लिया गया, जबकि कुछ की तलाश की जा रही है। लेकिन इस बीच इन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबर्दस्त ट्वीटर वार छिड़ा हुआ है। खासकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस दौरे के बाद आरोप-प्रत्यारोपों में तेजी आ गई है। इसमें ट्वीटर पर रेप मामलों की खबरों को दिखाते हुये आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीटर करते हुये कहा कि ''प्रदेश में पिछले 15 दिनों के अंदर गैंगरेप एवं रेप की कई वारदातें हो चुकी हैं। वहीं हफ्तेभर में अलवर, सीकर,आमेर, सिरोही, अजमेर, बारां में घिनौनी वादरातें हुईं, लेकिन @ashokgehlot51 जी मौन हैं। कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है, ना ही इन मामलों पर संज्ञान ले रहे हैं।''

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश की घटना की निंदा करते हुये अपने ट्वीट में कहा है 'हाथरस में हुई घटना बेहद निंदनीय है, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है लेकिन दुर्भाग्य से राजस्थान के बारां में हुई घटना को हाथरस की घटना से कम्पेयर किया जा रहा है।'

गहलोत ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि 'घटना होना एक बात है और कार्यवाही होना दूसरी, घटना हुई तो कार्यवाही भी तत्काल हुई। इस केस को मीडिया का एक वर्ग और विपक्ष हाथरस जैसी वीभत्स घटना से कम्पेयर करके प्रदेश और देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।'