राजस्थान: जयपुर में पॉजिटिविटी रेट 30% से ज्यादा; पिछले 24 घंटे में मिले 2823 नए कोरोना मरीज, 58 की हुई मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बढ़ते कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या ने गहलोत सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सीएम अशोक गहलोत ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को जयपुर में संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम की अध्यक्षता में हुई कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक में सीएम ने पूरे जिले में कंटेनमेंट जोन बनाने, ज्यादा टेस्टिंग करने और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। सीएम गहलोत ने कहा कि बीते तीन सप्ताह में जयपुर में एक्टिव केसेज की संख्या 18000 से बढ़कर 51000 से ज्यादा हो गई है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 30% के आसपास है जो चिन्ताजनक है।

झोटवाड़ा में मिले 135 मरीज

जयपुर में शुक्रवार को 2823 नए मरीज मिले और 58 की मौत हुई भी है। इसके अलावा 2488 मरीज रिकवर भी हुए है। जयपुर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस 135 झोटवाड़ा में मिले हैं। इसके अलावा कोटपूतली 125, विद्याधर नगर 106 और फागी में 86 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस जयपुर में 51,487 हैं, जबकि दूसरे नंबर पर जोधपुर में 23,031, उदयपुर में 11,596 और अलवर में 10,807 एक्टिव केस हैं। जयपुर के अलावा अलवर, बारां, चित्तौड़गढ़, पाली और सीकर ऐसे जिले हैं, जहां 500 से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। जोधपुर में रिकवर मरीजों की संख्या पॉजिटिव केसों की संख्या की तुलना में दोगुनी है।

जयपुर में तेजी से बढ़ते एक्टिव केसेज को लेकर आज चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी होगी, जिसमें इससे निपटने की रणनीति पर विचार होगा। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने है कि जयपुर समेत 7 जिलों में एक्टिव केसेज की संख्या करीब 1.25 लाख है।