राजस्थान: कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस बनी मुसीबत; जयपुर में 100 से ज्यादा मरीज

राजस्थान में ब्लैक फंगस के मरीजों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी जयपुर में इस समय ब्लैक फंगस के 100 मरीज है जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल SMS में सरकार ने ऐसे मरीजों के लिए सोमवार से विशेष ओपीडी शुरू की है, जबकि रेडियो थैरेपी विभाग में इसके लिए एक अलग से 33 बेड्स का वार्ड भी बनाया है। इस वार्ड में आज 23 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 3 का आज ऑपरेशन भी किया गया। वहीं जयपुर के एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में लगभग 60 से ज्यादा मरीज इस बीमारी की शिकायत के बाद भर्ती हुए, जिनमें से कई इलाज के बाद छुट्‌टी लेकर जा चुके हैं। वहीं जोधपुर में भी ब्लैक फंगस के केस सामने आने लगे हैं। जोधपुर एम्स में पिछले दिनों 50 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं।

ब्लैक फंगस के बढ़ते केस और इस बीमारी में काम आने वाले इंजेक्शन लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन बी की कमी को देखते हुए सरकार ने इस बीमारी में काम आने वाले लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन बी 50 हजार वॉइल केन्द्र सरकार से मांगे हैं। केन्द्र की ओर से अब तक राज्य को इस इंजेक्शन के 700 वाइल दिए हैं। इधर राज्य सरकार ने इसकी खरीद अपने स्तर पर शुरू की है। सरकार ने इस इंजेक्शन के 2500 वाइल खरीदने के लिए सीरम कंपनी को वर्क ऑर्डर दिया है। इसके अलावा सरकार ने इस इंजेक्शन के लिए ग्लोबल टेंडर भी किया है।