राजस्थान / आज इन 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान से इस माह के अंत तक विदा हो जाएगा। हालांकि, मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। अगस्त के महीने में हुई झमाझम बारिश ने प्रदेश में सामान्य बारिश के आंकड़े के छू लिया है। वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट के अनुसार प्रदेश में 1 जून से लेकर 1 सितंबर तक 444.45 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक 451.67 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य, 1 जिले में असामान्य और 8 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकी 8 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

बुधवार को इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग ने बुधवार प्रदेश के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिले में तेज मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

जमकर बरसे बादल

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के दौर के बीच दो दिन पहले पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में बादल जमकर बरसे थे। जैसलमेर में बरसों के बाद पांच इंच पानी गिरा था। इससे रेतीले धोरों में भी नदियां बह निकली थी। वहीं डूंगरपुर जिले के कई इलाकों में भी दो-तीन दिन पहले जोरदार बारिश हुई थी। वहां कई इलाकों में 12 से 14 इंच तक पानी गिरा था।