7वां वेतन आयोग: गहलोत सरकार दिवाली से पहले देगी अपने राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए DA का तोहफा, जल्द होगा ऐलान

मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले महंगाई भत्ते मिलने की घोषणा के बाद अब राज्य कर्मचारियों की भी इसको लेकर आस बन रही है। इसी कड़ी में राजस्थान की गहलोत सरकार दिवाली से पहले ही अपने कर्मचारियों को बोनस के साथ वेतन व बढ़े हुए महंगाई भत्ते (Dearnerss Allowance) की घोषणा कर सकती है और उम्मीद यह भी है कि सरकार अगले सप्ताह ही कर्मचारियों के लिए बढ़ा हुआ डीए लागू कर सकती है। दरअसल, इस बार दिवाली अक्टूबर के अंतिम सप्ताह यानि 27 को है। इसके बाद दो दिन गोवर्धन व भैया दूज पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ट्रेजरीज में 15 अक्टूबर के बाद वेतन बिल आने शुरू हो जाएंगे। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद 8 लाख कर्मचारियों व पौने चार लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक सरकार मौजूदा समय में वित्तीय संकट से जूझ रही है, लेकिन प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव और इसके बाद आने वाले निकाय चुनावों को देखते हुए यह फैसला एक बड़े वर्ग को खुश करेगा। ऐसे में इस प्रस्ताव को लेकर सरकार में चर्चा शुरू हो गई है। बढ़े हुए डीए और राहत भत्ते से सरकारी खजाने पर सालाना 400 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा। इसके अलावा लगभग इतनी ही राशि सरकार बोनस चुकाने में खर्च करेगी। राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनर्स को बढ़ा हुआ डीए जुलाई से मिलेगा। हालांकि जुलाई से सितंबर तक का एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ में ही जमा होगा। वहीं अक्टूबर का डीए उन्हें वेतन से साथ मिलेगा।

केंद्र सरकार ने भी इसी सप्ताह अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता(डीए) 5% बढ़ाकर 17% करने का ऐलान किया था। यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है जोकि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की सिफारिशों पर आधारित है। इस बढ़ोतरी का सीधा फायदा 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को होने वाला है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता रहन-सहन अच्छा रखने लिए दिया जाता है। इसमें कर्मचारी से लेकर पेंशनधारी भी शामिल होते हैं।