राजस्थान: शादी में पपीता शेक पीने के बाद 78 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कम पड़ गए बेड

राजस्थान के दौसा जिले में शादी समारोह में खाना खाने के बाद 78 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। लोगों को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द होने लगा। एक साथ इतने लोगों की तबीयत बिगड़ने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। लोगों को तुरंत इलाज के लिए दौसा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ने भर्ती कराया गया। जहां बेड कम पड़ गए। एक-एक बेड पर तीन-तीन मरीजों को लिटाया गया। तब जाकर इलाज शुरू हो सका। मामला दौसा के नामोलाव गांव का है।

मंगलवार शाम 5 बजे शादी समारोह में सबसे पहले नाश्ते में पपीता शेक और आइसक्रीम ली थी। इसके बाद पंगत में बैठकर भोजन कर रहे थे। गर्मी ने पहले ही हालत खराब कर रखी थी। ऊपर से काफी देर पहले बनाए गए पपीता शेक ने काम कर दिया। जिसने-जिसने भी खाना खाया, वह बीमार पड़ गया। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सभी को अलग-अलग गाड़ियों से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

एक साथ 70 से ज्यादा मरीज आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल की ट्रॉमा इकाई में डॉक्टरों की टीम व मेडिकल स्टाफ ने बीमार लोगों को संभाला, ड्रिप व इंजेक्शन लगाए। एक के बाद एक मरीज पहुंचते रहे। ऐसे में हॉस्पिटल की इमरजेंसी में बेड कम पड़ गए। बीमार लोगों को जनरल वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, मेडिकल वार्ड, डे केयर यूनिट व ऑब्जरवेशन वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा।