राजस्थान : लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में खींचतान, गहलोत को हटाकर पायलट को सीएम बनाने की उठी मांग

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) को राजस्थान (Rajasthan) में सभी 25 सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा और उसके बाद से पार्टी में खेमेबाजी और खींचतान चल रही है। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक पृथ्वीराज मीणा ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को लेनी चाहिए। इसके साथ ही विधायक पृथ्वीराज मीणा ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में टोडाभीम सीट से कांग्रेस विधायक मीणा ने कहा,' जब पार्टी सत्ता में होती है जो हार की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है और अगर पार्टी विपक्ष में होती है जो यह जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष की रहती है।'

विधायक मीणा ने कहा,' सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। यह मेरी व्यक्तिगत राय है।' मीणा ने कहा कि वह यह बात पहले भी कह चुके हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हीं के कारण जीती।

दरहसल, हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को कम से कम जोधपुर सीट पर पार्टी की हार की जिम्मेदारी तो लेनी ही चाहिए क्योंकि वह वहां शानदार जीत का दावा कर रहे थे। इसके बाद गहलोत व पायलट के समर्थन में अलग अलग बयान आ रहे हैं। गौरतलब है कि अशोक गहलोत के बेटे वैभव जोधपुर सीट से 2.7 लाख वोटों से हारे हैं। उनको बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने हराया है। अपने बेटे को जिताने के लिए अशोक गहलोत यहां पर जमकर प्रचार किया था। उनके विरोधी कहते हैं कि इस सीट से बाहर निकलकर अशोक गहलोत कहीं और प्रचार करने नहीं गए और ज्यादातर रैलियां इसी सीट पर की हैं।

हालांकि तनातनी की खबरों के बीच रास्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को जयपुर में कांग्रेस ऑफिस में हुई इफ्तार पार्टी में साथ नजर आए थे।