विकसित भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा राजस्थान का बजट: जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी

जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने राजस्थान सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह विकसित भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने इसे आम आदमी, गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए समर्पित बताते हुए एक दूरदर्शी बजट करार दिया। चौधरी के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह बजट राजस्थान को आर्थिक रूप से मजबूत और वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग की जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है, जिससे गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। बजट के तहत सिरोही जिले को कई नई सौगातें मिली हैं, जिनमें आबूरोड में कन्या महाविद्यालय की स्थापना, करोटी और वाडका में एनीकट निर्माण और मरम्मत कार्य, सेलवाड़ा, टोकरा, मुंगथला और मंडला नाला में नहरों का निर्माण और सुधार शामिल हैं। इसके अलावा, रेवदर कृषि मंडी में आधुनिक आधारभूत सुविधाओं का विकास, मंडार में गौण कृषि मंडी की स्थापना, सांचौर से आबूरोड तक 107 किमी लंबे स्टेट हाईवे का निर्माण, आबूरोड रोडवेज बस स्टैंड से जुड़े कार्यों का विस्तार और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आबूरोड में खेलों के कोर्ट, हॉल और रनिंग ट्रैक का निर्माण भी बजट में शामिल किया गया है।

बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल ने भी इस बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत 2025-26 का बजट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के संकल्प को पूरी तरह से दर्शाता है। उन्होंने इसे किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट बताया और कहा कि इसमें स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है। उनका मानना है कि यह बजट विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।