9 मई की रात अमेरिका से आया था कॉल, पाक बड़ा हमला करने वाला था; लोकसभा में बोले PM मोदी

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने सदन को बताया कि भारत की सेना ने जिस उद्देश्य से यह ऑपरेशन चलाया था, वह पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने कहा कि जब हमारा लक्ष्य प्राप्त हो गया, तब हमने अपनी शर्तों पर संघर्षविराम (सीजफायर) किया।

प्रधानमंत्री ने खुलासा किया कि 9 मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी। उस समय वह भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक में थे। इसके बाद जब उन्होंने उपराष्ट्रपति को कॉल बैक किया, तो अमेरिका की तरफ से चेतावनी दी गई कि पाकिस्तान एक बड़ा हमला करने की योजना बना रहा है।

अमेरिका का संदेश: पाकिस्तान करने वाला है बड़ा हमला

पीएम मोदी ने बताया कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति का फोन ऐसे समय पर आया, जब देश में तनावपूर्ण स्थिति थी। उन्होंने कहा, “9 मई की रात को जब अमेरिका से फोन आया, तो मैं सेना के अधिकारियों के साथ रणनीतिक चर्चा में व्यस्त था। फोन वापस करने पर उपराष्ट्रपति ने मुझे बताया कि पाकिस्तान कुछ बहुत गंभीर करने वाला है, एक बड़ा हमला संभव है।”

प्रधानमंत्री ने इस पर दो टूक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान किसी दुस्साहस की कोशिश करता है, तो हम उससे भी बड़ा प्रहार करेंगे। हमारी नीति स्पष्ट है – गोली का जवाब गोले से।”

10 मई को भारत ने दिया करारा जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत ने 10 मई को निर्णायक कार्रवाई की। उन्होंने बताया, “हमने पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों को बर्बाद कर दिया। 9 मई की रात से लेकर 10 तारीख तक हमने ऐसा जवाब दिया जिससे उनका मनोबल टूट गया।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पूरे ऑपरेशन के दौरान भारत पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव का प्रभाव नहीं पड़ा। “दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा। हमने राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा और सेना को खुली छूट दी।”