राजस्थान: शौक पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक, बेचते थे 5-10 हजार में

राजस्थान के डूंगरपुर कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में नाबालिग ने राजस्थान और गुजरात में बाइक चोरी की 6 वारदातें कबूल की। इसमें कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 बाइक, खेड़ा कछवासा से 1स्कूटी, रामगढ़ से एक बाइक, गुजरात के घोड़ा फला से 2 बाइक चोरी करना बताया। वहीं नाबालिग के कब्जे से चोरी की 4 बाइक बरामद की गई हैं। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वे शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे। चोरी की बाइक को 5-10 हजार में बेच देते थे। वहीं पुलिस ने मामले में फरार नाबालिग के दूसरे साथी की तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली सीआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में बाइक चोरी की वारदातें बढ़ रही थी। इसे लेकर संदिग्ध बदमाशों पर नजर रखना शुरू कर दिया। मुखबिर से चोरों के बारे में कई सूचनाएं मिलने लगी। इस पर पुलिस ने एक नाबालिग को डिटेन किया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग ने अपने साथ मुकेश (25) पुत्र नानिया निनामा निवासी पालथुर के साथ गाड़ियां चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने साथी मुकेश की तलाश के लिए कई बार छापेमारी की, लेकिन आरोपी फरार हो गया।