भरतपुर: कोरोना मरीज की प्रॉपर्टी को लेकर अस्पताल में आपस में भिड़े परिवार के दो पक्ष, अंत में हुआ ये...

भरतपुर के जिला RBM अस्पताल के कोरोना वार्ड में एक ही परिवार के दो पक्ष मरीज की प्रॉपर्टी को लेकर आपस में उलझ गए और कोरोना वार्ड में दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। इनसे काम नहीं चला तो यहां वार्ड में रखे पैडल स्टैंड पंखे उठा-उठा कर एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। एक बार तो यहां वार्ड में मरीजों, नर्सिंगकर्मियों को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है। ये तो एक ही मरीज के परिजन हैं, लेकिन जब बात बढ़ी तो नर्सिंगकर्मियों ने उन्हें रोका। बमुश्किल उन्हें शांत किया।

पत्नी बोली- किडनी तब ही दूंगी जब उसकी प्रॉपर्टी मेरे नाम होगी

जानकारी के मुताबिक धानोता गांव के निवासी रूपकशोर की किडनी खराब हो गई थी। और वह कोरोना से संक्रमित भी था। जिसे जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। रूपकिशोर के परिजन रूपकिशोर की पत्नी से मांग कर रहे थे कि वह अपने पति को किडनी डोनेट करे। जिससे उसकी जान बच जाए। लेकिन रूपकिशोर की पत्नी का कहना था कि जब तक रूपकिशोर अपनी संम्पति मेरे नाम नही करेगा। तब तक वह किडनी नही देगी।

वहीं दूसरी तरफ रुकिशोर का छोटा भाई अपनी पत्नी की किडनी रूपकिशोर को देने के लिए राजी था। लेकिन ये सब रूपकिशोर की पत्नी को मंजूर नही था। इस बात को लेकर रूपकिशोर की पत्नी और उसके परिजनों में झगड़ा चल रहा था। तभी इस बीच रूपकिशोर की पत्नी ने अपने परिजनों को भरतपुर बुलवा लिया। इसके बाद वो और उसके ससुराल वाले जिला आरबीएम अस्प्ताल के कोरोना वार्ड में ही भिड़ गए। हालांकि दोनों ने इसको लेकर कही मामला दर्ज नही करवाया है। वहीं इस बीच किडनी की बीमारी और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे रूपकिशोर की मौत हो गई।