कोरोना के लिहाज से राजस्थान के लिए सुखद खबर! बना देश में सबसे कम सक्रिय रोगी वाला राज्य

कोरोना का दौर जारी हैं और लगातार देश में कोरोना के हालात अस्थिर होते जा रहे हैं। देश में कोरोना के आंकड़े ऊपर-नीचे हो रहे हैं और इनमें कमी लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। इस बीच राजस्थान के लिए कोरोना के लिहाज से सुखद खबर सामने आई हैं जिसके अनुसार राजस्थान देश में सबसे कम सक्रिय रोगी वाला राज्य बन गया हैं। प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में अब तक के सबसे कम नए रोगी 2 मिले थे। बुधवार को 5 नए रोगी मिले। हालांकि संक्रमण दर नहीं बढ़ी।

तेज वैक्सीनेशन और ताबड़तोड़ टेस्टिंग के बल पर राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। बुधवार को राजस्थान देश में सबसे कम 81 एक्टिव केस वाला राज्य बन गया। इससे कम 82 एक्टिव केस एमपी में हैं। हालांकि, राजस्थान से पहले 100 से कम एक्टिव रोगी एमपी में हुए थे, लेकिन यहां संक्रमण लगातार घटने से एक्टिव रोगी भी कम हो गए हैं। राजस्थान में 31 जुलाई के बाद से कोरोना से एक भी जान नहीं गई।