राजस्थान: बाड़मेर में तेज रफ्तार डंपर ने रॉन्ग साइड से आकर बाइक को मारी टक्कर, दोनों युवकों की मौत

राजस्थान के बाड़मेर से करीब 4 किलोमीटर दूर देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवक की मौत हो गई। यहां, एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक पर दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक युवक दूर जा गिरा, जबकि दूसरा बाइक के साथ ही डंपर के अगले हिस्से में बुरी तरह से फंस गया। ट्रक करीब 30 फीट तक उसे घसीटते ले गया। इस बीच बाइक की पेट्रोल टंकी फूट गई। चिंगारी से उसमें आग लग गई और युवक उसी में जिंदा जल गया। पेट्रोल की वजह से आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर मौजूद लोगों की कोशिश के बाद भी युवक को बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

सदर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 9;30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुशल वाटिका से पहले एनएच-68 पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है। डंपर के अगले हिस्से में बाइक और एक युवक फंसा था। आग से घिर जाने के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। थुंबली के रहने वाले गोरखाराम पुत्र मोबताराम जाट और नानगाराम पुत्र दमाराम जाट बाइक से जा रहे थे। हादसे में नानगाराम बाइक के साथ ही डंपर के नीचे फंस गया था।

पुलिस के अनुसार डंपर बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ जा रहा था। डंपर ने सामने से आ रही बाइक को रॉग साइड में जाकर टक्कर मारी। बाड़मेर शहर से दो-तीन फायर ब्रिगेड आने के बाद आग पर काबू पाया गया।