बारां : पेट्रोल पंप लूट की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, 7 बदमाश गिरफ्तार, उनसे मिले सरिया, चाकू, बाइक सहित 22 मोबाइल

अपराधियों के बढ़ते हौसले आमजन के लिए बड़ी चिंता बनते हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा की गई अपराधियों पर कारवाई जनता में विश्वास बनाए रखती हैं। राजस्थान के बारां में पुलिस ने कारवाई करते हुए पेट्रोल पंप लूट की साजिश को नाकाम किया हैं और 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से कुल 22 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बदमाशों के पास से सरिया, चाकू, बाइक भी मिली। पुलिस के अनुसार, सभी बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने आरोपियों को अंता के पास एनएच-27 पर सोरसन रोड पर अंडरपास के नीचे से गिरफ्तार किया। आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। पूछताछ में सामने आया कि सातों बदमाशों द्वारा गुरुवार को पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाई जा रही थी।

पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा कई वारदातें कबूली हैं। आरोपियों के पास से बरामद किए गए मोबाइल फोन हाइवे पर लूट के दौरान लूटे गए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रणजीत उर्फ गोलू, किशन, नरेश, गोलु, सलाम उर्फ सोंटी, कमल और हेमंत उर्फ मंगल शामिल है। आरोपियों के पास से बरामद की गई 4 मोटरसाइकल में दो बजाज पल्सर बाइक, एक होंडा स्टनर बाइक, एक होडा डीलक्स बाइक है।