बारां / वाहन की टक्कर से हाईवे क्रॉस कर रहे भालू की मौत, पहले भी हो चुकी है कई जानवरों की मौत

बारां जिले में नेशनल हाईवे 27 पर शुक्रवार तड़के किसी वाहन की टक्कर से एक भालू की मौत हो गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार जिले के शाहबाद घाटी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी वाहन की टक्कर से भालू की मौत हो गई। भालू के क्षत-विक्षत शरीर को देखकर लगता है कि टक्कर काफी तेज और बड़े वाहन से लगी होगी।

वन क्षेत्र होने के बावजूद नहीं कराई गई है फैंसिंग

यहां पहले भी कई जंगली जानवरों की इसी तरह मौत हो चुकी है। शाहबाद क्षेत्र में घना जंगल है और यहां पैंथर सहित कई जंगली जानवरों का निवास है। लगातार दुर्घटनाएं होने के बावजूद हाईवे अथॉरिटी की ओर से क्षेत्र में फेंसिंग नहीं करवाई गई है।