Jodhpur Violence: जोधपुर में हिंसक झड़प के बाद CM गहलोत ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, BJP विधायक के घर तक पहुंचा हंगामा

राजस्थान के जोधपुर में देर रात झंडे-लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ हंगामा थम नहीं रहा। आज सुबह वहां नमाज के बाद फिर झड़प हुई। हिंसा की आग विधायक के घर तक भी पहुंच गई है। बीजेपी विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर उपद्रवियों ने बाइकों को आग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। जोधपुर में अब 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कर्फ्यू 4 मई की रात तक जारी रहेगा। इससे पहले सुबह दोबारा पथराव की खबरें सामने आईं थीं। पुलिस ने इससे निपटने लाठीचार्ज भी किया और आंसू गैस के गोले भी दागे। यह हंगामा सोमवार रात यानी ईद की पूर्व संध्या से शुरू हुआ था।

हिंसा की घटना के बाद राजस्थान सरकार हरकत में आई है। सीएम गहलोत ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इसमें DGP और दूसरे अधिकारी शामिल हुए। गहलोत जन्मदिन के सभी कार्यक्रम बीच में छोड़ सीएमओ में डीजीपी, पुलिस और गृह विभाग के बड़े अफसरों की हाई लेवल मीटिंग कर रहे है। गहलोत जोधपुर में लॉ एंड ऑर्डर का रिव्यू कर रहे हैंं। गहलोत ने असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने को कहा है।

उधर, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला है। वह बोले कि गहलोत सरकार एक समुदाय को खुश करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को तालिबान बना दिया है और सरकार औरंगजेबी फैसले लेती है। वह बोले कि गहलोत मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी है उनको इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।

आपको बता दे, इस झड़प के बाद जिले और शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने अपने आदेश में कहा है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जिले में 3 मई को रात 1 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

उधर, सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों से पूरे मामले का फीडबैक लिया है। सीएम ने उपद्रवियों को सख्ती से निपटने और किसी भी हालत में माहौल बिगड़ने नहीं देने की हिदायत दी है। संवेदनशील इलाकों पर पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। जरूरत पड़ने पर बाहर से पुलिस फोर्स भेजी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जोधपुर में कल देर रात से जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे राजस्थान की, मारवाड़ की परंपरा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्योहारों पर भी प्रेम भाईचारे से रहते आए हैं, मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें।