राज ठाकरे का ऐलान 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी MNS

राज ठाकरे (Raj Thackeray) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर रविवार को एक बयान जारी किया जिसमे कहा गया है कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) नहीं लड़ेगी। पार्टी के निर्णय के बारे में जानकारी देने के लिए राज ठाकरे 19 मार्च को एमएनएस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दरहसल, पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने 9 मार्च को पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं में संबोधित करते हुए कहा था कि उचित समय पर निर्णय लेंगे और जो भी निर्णय लेंगे वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बता दिए जाएंगे। राज ने 19 मार्च को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया है। जिसमें और भी बातें सामने आ सकती हैं।

हालांकि, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी राज्य में शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को बाहरी समर्थन देगी।