राजस्थान : रेलवे के इस फैसले से 45 हजार कर्मचारियों को मिली खुशी, 30 दिन की छुट्टी हुई स्वीकृत

कोरोना के इस बुरे दौर में जहां हर तरफ बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं वहीँ रेलवे कर्मचारियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं जिससे 45 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर की तरफ से लगातार रेलवे से मांग की जा रही थी कि कोविड-19 की अवधि का विशेष आकस्मिक अवकाश (स्पेशल सीएल) प्रदान किया जाए जिसे उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश ने मान लिया हैं।

इसे लेकर कई बार जीएम, प्रिंसिपल सीपीओ को पत्र लिखकर मांग भी की गई। इसके बाद सीपीओ द्वारा जीएम के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया, जिसे अब स्वीकृत कर लिया है। ऐसे में अब कर्मचारियों के निजी खाते से छुट्टी और छुट्टी नहीं होने पर वेतन कटौती नहीं की जाएगी। महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि रेलवे द्वारा पिछले साल सितंबर में स्पेशल सीएल के लिए निकाला गया आदेश ही इस बार भी प्रभावी रहेगा। जिसके तहत 10 अलग-अलग परिस्थितियों में कर्मचारी अधिकतम 30 दिन की स्पेशल सीएल ले सकता है। इसके बाद भी अगर वो कोरोना काल में इससे ज्यादा अनुपस्थित रहता है, तो उसकी निजी छुट्टी या वेतन में से कटौती की जाएगी।