भीलवाड़ा : बजरी माफिया के ठिकानों पर पुलिस की कारवाई, मशीन, ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त

उपखंड के उदलियास, हरपुरा व रीठ में बजरी व गारनेट माफिया के ठिकानों पर शनिवार को पुलिस, राजस्व और खान विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। तहसीलदार हनूतसिंह रावत ने बताया कि उदलियास के राजू शर्मा के बजरी प्लांट से एक सेपरेटर मशीन व 20 टन मिट्टी मिश्रित गारनेट का स्टॉक पकड़ा। राजू नायक के बजरी प्लांट से एक सेपरेटर व एक ट्रैक्टर, दिनेश जाट के प्लांट से एक वॉशिंग सेपरेटर मशीन व 10 टन साफ किया हुआ गारनेट जब्त किया।

उदलियास के ही शिवराज जाट के प्लांट से सेपरेटर, 2 कन्वेयर बेल्ट व 4 टन मिट्टी मिश्रित गारनेट मिला। वहीं हरपुरा व रीठ के अवैध प्लांट से 4 ट्रैक्टर व 1 जेसीबी मशीन जब्त की गई। टीम की कार्रवाई के दाैरान माफिया भूमिगत हो गया। कई श्रमिक इधर-उधर भाग गए। टीम में पटवारी मोहनसिंह, आईए निजय, फोरमैन ललित राजपूत, जोगाराम, राजेंद्रसिंह व आरएसी का जाब्ता साथ था।