राहुल गांधी राफेल कीमत को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। राहुल ने राफेल डील में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और इसकी जेपीसी से जांच कराने की मांग की है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस सौदे की जांच सीबीआई से कराने की मांग की अर्जी खारिज कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि राफेल सौदा फ्रांस और भारत दो सरकारों के बीच हुआ है जिसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है। वही इस पूरे मामले को एक आठ साल की बच्ची ने बड़े आसान तरीके से समझाया है। बच्ची ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यूपीए के दौरान की राफेल की कीमत और एनडीए सरकार की राफेल के दाम का अंतर ज्योमेट्री बॉक्स के जरिए रोचक तरीके से समझाया है। इस वीडियो को रक्षा मंत्री ने शेयर किया है और राफेल की कीमत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को समझाने के लिए बच्ची को धन्यवाद भी दिया है।
अपने वीडियो में लड़की ने कहा है, 'मैं राफेल मुद्दे को आसान तरीके से समझाना चाहती हूं। यह ज्योमेट्री बॉक्स राहुल गांधी का है जो खाली है और इसकी कीमत 720 करोड़ रुपए है। दूसरा ज्योमेट्री बॉक्स (राफेल) मोदी जी का है जो कि अंतर से अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। इसकी कीमत 1600 करोड़ रुपए है। राहुल गांधी जी को इतनी बात समझ में नहीं आ रही है कि जिस दाम की वह बात कर रहे हैं वह विमान की देसी कीमत है जबकि मोदी जी की कीमत हथियारयुक्त राफेल की है।'