राफेल डील पर राहुल गांधी ने फिर बोला हमला, 'PM मोदी ने अनिल अंबानी से साझा किए सीक्रेट, प्रधानमंत्री को जेल जाना चाहिए'

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल डील पर एक लीक ईमेल का हवाला देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) पर गोपनीयता कानून उल्लंघन का आरोप लगाया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि इस मामले में एक के बाद एक सच सामने आ रहे हैं। पहले प्राइस की बात हुई, फिर रक्षा मंत्री ने कहा हमें नहीं मालूम, इसके बाद ओलांद की बात सामने आती है। उन्होंने साथ ही कहा, 'पीएम मोदी ने गोपनियता कानून का उल्लंघन किया है। पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। प्रधानमंत्री के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए।'

उन्होंने कहा कि एयरबस कंपनी के एक कर्मचारी ने ईमेल लिखा है कि फ्रांस के डिफेंस मिनिस्टर के ऑफिस में अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने 10 दिन पहले ही डील होने का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी पर अब भ्रष्टाचार का ही नहीं बल्कि ऑफिशल सीक्रेट ऐक्ट के उल्लंघन का भी आरोप है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल डील (Rafale Deal) में पीएम मोदी (PM Modi) पर पद और गोपनीयता की शपथ को भंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'अनिल अंबानी फ्रांस के रक्षा मंत्रालय में गए थे और उस मीटिंग में साफ बोला कि मोदी फ्रांस आएंगे तो एमओयू साइन होगा। इस एमओयू में में अनिल अंबानी का नाम होगा। फॉरेन सेक्रेटरी को नहीं मालूम, रक्षा मंत्री को नहीं मालूम, एचएएल को नहीं मालूम, फॉरेन सेक्रेटरी कह रहे हैं कि डील पर चर्चा हो रही है, लेकिन डील होने के 10 दिन पहले अनिल अंबानी को मालूम है।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल पर बचाने और छिपाने का काम हो रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी सुरक्षा डील हो रही है और इसके बारे में रक्षा मंत्री को नहीं मालूम, रक्षा सचिव को इस बारे में नहीं मालूम पर अनिल अंबानी को इस बारे में मालूम होता है। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कार्रवाई की मांग करते हुए यह भी कहा कि कैग रिपोर्ट बेमानी है। उन्होंने कहा, 'डील से जुड़े सीक्रेट साझा करने के लिए प्रधानमंत्री को जेल जाना चाहिए। सीएजी रिपोर्ट चौकीदार ऑडिटर जनरल रिपोर्ट है। यह मोदी की रिपोर्ट है जिसे चौकीदार ने बनाई, चौकीदार के लिए बनाई। सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कैग रिपोर्ट का हवाला दिया था, लेकिन कैग रिपोर्ट तब थी ही नहीं। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भी झूठ बोला।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह कैग संस्था में अविश्वास नहीं जता रहे, इस रिपोर्ट को बेमानी बता रहे हैं। राहुल ने कहा कि विपक्ष के जितने नेता हैं उन पर जितनी मर्जी जांच होनी चाहिए, लेकिन राफेल मामले की भी जांच हो। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी जेपीसी बिठा दो क्यों घबरा रहे हो क्योंकि आप शामिल हैं। हमारे ऊपर जो जांच करानी है कर लो। हम किसी जांच से नहीं घबराते, मोदीजी जांच से डर रहे हैं।